India Vs England 1st Test: Virat Kohli Completes 1000 Test Cricket Runs | वनइंडिया हिंदी

2018-08-02 160

Virat Kohli Completed his 1000 test cricket runs against England. Kohli became 13th player to do so. Virat Kohli scored 149 runs at Edgbaston. This is the Highest Score of an Indian Player at Birmingham. Kohli left behind Virender Sehwag and sourav Ganguly to score 1000 run against England.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने तक पहली पारी में 287 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी खेल रही है. इस पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने इस रिकॉर्ड की बदलौत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला.